A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुजरात के पोरबंदर तट पर पलटी नाव, कोस्‍ट गार्ड ने 8 मछुआरों को बचाया

गुजरात के पोरबंदर तट पर पलटी नाव, कोस्‍ट गार्ड ने 8 मछुआरों को बचाया

गुजरात के पोरबंदर के समुद्र तट के निकट एक मछुआरों की नाव पलट गई है। यह हादसा गुजरात के पोरबंदर से करीब 50 किलोमीटर दूर हुआ।

<p>Indian Coast Guard</p>- India TV Hindi Indian Coast Guard

गुजरात के पोरबंदर के समुद्र तट के निकट एक मछुआरों की नाव पलट गई है। यह हादसा गुजरात के पोरबंदर से करीब 50 किलोमीटर दूर हुआ। गनीमत यह रही कि समय रहते कोस्‍ट गार्ड को इस हादसे की सूचना मिल गई और कोस्‍ट गार्ड ने 8 मछुआरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। 

बताया जा रहा है तेज हवाओं की वजह से नाव पलट गई। नाव पर सवार मछुआरों ने कोस्‍ट गार्ड से मदद मांगी। हादसे की खबर मिलते ही इंडियन कोस्ट गार्ड ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। आनन फानन में इंडियन कोस्ट गार्ड ने  8 मछुआरों को बचा लिया है। 

बताया जा रहा है कि मछुआरे नाव से समंदर में मछली पकड़ने निकले थे लेकिन समंदर में 50 किलोमीटर आगे चलते तेज हवा की वजह से मछुआरों की नाव पलट गई। तूफानी समुंदर में फंसे 8 मछवारो को कोस्‍ट गार्ड ने बचा लिया।

Latest India News