रोस्कोसमोस, रूसी अंतरिक्ष कॉर्प ने आज शुक्रवार (7 अगस्त) को बताया कि भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को गागरिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में सामान्य अंतरिक्ष ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद Soyuz MS crewed अंतरिक्ष यान के सिस्टम की ट्रेनिंग दी जा रही है है। तैयारी और प्रशिक्षण की पूरी प्रक्रिया रूस में होती है। बता दें कि इसरो मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियान गगनयान को 2022 में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है।
Latest India News