A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, LoC पर पाकिस्तान की चौकियों को भारी नुकसान

भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, LoC पर पाकिस्तान की चौकियों को भारी नुकसान

पाकिस्तान की तरफ से सीज फायर का उल्लंघन करने पर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भिम्बर और बट्टल सेक्टर में पाकिस्तानी पोस्ट पर भारी गोलाबारी की है।

Indian Army- India TV Hindi Indian Army

नई दिल्ली: पाकिस्तान की तरफ से सीज फायर का उल्लंघन करने पर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी चौकियों पर भारी गोलाबारी की है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भिम्बर और बट्टल सेक्टर में बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पाकिस्तान की चौकियों को बड़ा नुकसान हुआ है। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

आपको बता दें कि आज सुबह सात बजे के करीब पाकिस्तानी सेना ने राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी शुरू कर दी। अचानक हुए हमले में भारतीय सेना के इंजीनियरिंग फोर्स का एक कर्मचारी शहीद हो गया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस कार्रवाई का प्रभावी ढंग से जवाब देना शुरू किया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। भारत की इस कड़ी जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब किया है। 

ये भी पढ़ें: भारत में है दुनिया का दूसरा बरमूडा, ले चुका है कई जान...
आखिर भारत में इसे क्यों कहा जाता है ‘उड़ता ताबूत’?

Latest India News