नई दिल्ली: भारतीय सेना ने नगा विद्रोहियों के नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड के 6 खूंखार उग्रवादियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इन उग्रवादियों को अरुणाचल प्रदेश के तिनसुकिया से लगभग 50 किमी दूर खोंसा इलाके में ढेर किया गया। अभियान में मारे गए सभी उग्रवादियों का संबंध नगा उग्रवादी संगठन एनएससीएन (आईएम) से होने की संभावना है।
भारतीय सेना को जानकारी मिली थी कि कुछ उग्रवादी छिपे हुए हैं जिसके बाद उन्होंने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, तो उग्रवादियों ने गोलीबारी कर दी। इसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान 6 उग्रवादी मारे गए। यह मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। मुठभेड़ स्थल से छह हथियारों के साथ अन्य युद्धक जैसी सामग्री बरामद हुई है।
Image Source : India TVIndian army gun down NSCN (IM) terrorist in Arunachal Pradesh
इस मुठभेड़ में असम राइफल्स का एक जवान घायल हो गया। इस जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे नजदीकी सैन्य अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड सक्रिय है, जिनके खिलाफ सेना लगातार अभियान चलाती है।
Latest India News