नई दिल्ली: इंडिया TV को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक़ लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीन की पीएलए के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद कल एक बार फिर से मेजर जनरल रैंक के अफसरों की बातचीत होगी। झड़प के बावजूद ये दोनों देशों के बीच डीसइंगेजमेंट की तौर पर देखा जा रहा था कि छह किलोमीटर पीछे दोनों सेनाएं होंगी और जवानों की संख्या में एक हजार की कमी आएगी।
भारतीय सेना की तरफ़ से ही तीन डिवीज़न के कमांडर मेजर जनरल अभिजीत बापटा होंगे। चीन की PLA ने इस झड़प के बाद दोनों देशों के बीच पांच एग्रीमेंट का पूरी तरह से उल्लंघन किया है।
इससे पहले आज दोनों सेनाओं के बीच डिवीजनल कमांडर लेवल की बातचीत हुई। करीब तीन घंटे तक हुई बातचीत में कोई अहम फैसला नहीं लिया गया है। इस बैठक में दोनों देशों ने अपनी-अपनी शिकायतें रखी। भारतीय सेना ने साफ किया कि अप्रैल 2020 के स्टेटस को चीन मेनटेन करे और चीन की तरफ से हुए फेस ऑफ बिल्कुल ठीक नहीं है। चीन को अपनी पोजिशन से पीछे जाना होगा। जानकारी के मुताबिक आनेवाले समय में आगे और भी बातचीन होने की संभावना है। इस हफ्ते एक बार और डिवीजनल कमांडर लेवल की बातचीत हो सकती है।
Latest India News