नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से बार-बार हो रहे सीजफायर उलंघन का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह पाकिस्तान सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उलंघन किया था और भारतीय सेना ने इसके जवाब में पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया है।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे के दौरान जवाबी कार्रवाई की गई है और भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान होने की खबर है। हालांकि पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन अभी लगाया जा रहा है।
पाकिस्तान ने संघर्षविराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर भारत की अग्रिम चौकियों एवं गांवों पर गोलीबारी की और गोले भी दागे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से सुबह लगभग साढ़े नौ बजे नौशेरा सेक्टर के केरी, लाम, पुखर्नी और पीर बडासेर क्षेत्रों में गोलीबारी तथा गोलाबारी शुरू हुई।
Latest India News