नयी दिल्ली: वायुसेना आठ अक्टूबर को अपनी स्थापना के 87 वर्ष पूरे करेगा और वायुसेना की योजना इस दिन अपने हिंडन एयर बेस पर पुराने एवं नये विमानों का ‘‘एयर शो’’ करने की है। अधिकारियों ने रविवार के यह जानकारी दी। भारतीय वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को की गई थी। वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘वायुसेना अपना 87 वां स्थापना वर्ष गर्व के साथ मनायेगी। ’’
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर विभिन्न विमान अपने करतब दिखाएंगे। वायुसेना ने कहा, ‘‘एयर शो के लिए अभ्यास मंगलवार से शुरू होगा।’’
वायुसेना ने कहा कि जिन इलाकों में विमान कम ऊंचाई से गुजरेंगे, उनमें वजीरपुर ब्रिज, करावलनगर, अफजलपुर, हिंडन, हापुड़, पिलखुआ, गाजियाबाद आदि शामिल हैं। साथ ही लोगों से भी कहा गया है कि खुले में किसी जंतु का शव पड़ा दिखने पर फौरन ही इस बारे में अधिकारियों को सूचना दी जाए।
Latest India News