नई दिल्ली: नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि भौतिक आधारभूत संरचनाओं के विकास के साथ देश बड़े बदलाव का प्रतिमान स्थापित करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाए जा रहे हैं इसके अलावा 50 अन्य नगरों को मेट्रो और कुछ शहरों को बुलेट ट्रेन से जोड़ा जाएगा, जिससे देश में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा। अमिताभ कांत स्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया के सम्मलेन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, "सरकार बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्च र के साथ भौतिक आधारभूत संरचनाएं तैयार कर रही है जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।"
स्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया के जोन प्रेसिडेंट व मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल चौधरी ने कहा, "स्नाइडर इलेक्ट्रिक भारत सरकार के मेक-इन इंडिया, स्मार्ट सिटीज मिशन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कार्यक्रम का साझीदार है। भारत की करीब 15 फीसदी सौर ऊर्जा क्षमता स्नाइड प्रौद्योगिकी पर आधारित है।" स्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया की ओर से इस हफ्ते 19-20 मार्च के दौरान यहां एक नवाचारी सम्मेलन करवाया गया था जिसमें उद्योगों से जुड़े करीब 2,000 नीति निर्माता, विशेषज्ञ और एक हजार से अधिक ग्राहक पहुंचे थे।
Latest India News