नई दिल्ली: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मंगलवार को सीएए के खिलाफ कुछ लोगों ने नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीच वहां मौजूद भीड़ ने 'मोदी मोदी' के नारे लगाने शुरू कर दिया। हजारों की संख्या में लोग ''मोदी मोदी'' चिल्लाने लगे। इसे में सुरक्षा कर्मी तुरंत स्थिति को संभालने उनके पास पहुंचे और उन्हें नारे न लगाने या मैदान के बाहर जाने के लिए कहा।
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ नारे लगा रहे इन लोगों के कपड़ों पर 'नो सीएए, नो एनआरसी, नो एनपीआर' लिखा हुआ था। जब इन्होनें नारेबाजी करनी शुरु की उसके कुछ ही देर में वहां मौजूद हजारों की संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री के समर्थन में ''मोदी मोदी'' के नारे लगाने शुरु कर दिए।
इससे पहले कुछ लोगों ने दावा किया था कि आयोजन स्थल पर सीएए के खिलाफ विरोध को रोकने के लिए काले कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि इन खबरों पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने कहा कि इस तरह के कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है।
इस विरोध की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की गईं। यह प्रदर्शन उस वक्त हुआ, जब वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ एकदिवसीय मैच खेल रही है। हालांकि इसका मैच पर कोई असर नहीं पड़ा है।
Latest India News