नई दिल्ली: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी पांचवी और इस कार्यकाल में आखिरी बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करेंगे। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं ऐसे में पीएम मोदी का ये भाषण देश का एजेंडा तय करने वाला हो सकता है। इसी मौके पर इंडिया टीवी लेकर आ रह है स्पेशल शो 'जय हिंद'। 13 अगस्त को सुबह 11 बजे से इंडिया टीवी के स्पेशल शो में शामिल होंगे हिन्दुस्तान के बड़े सियासी दिग्गज। इंडिया टीवी के इस स्पेशल शो में जानिए 15 अगस्त को प्रधानमंत्री के भाषण में क्या खास बातें हो सकती है।
जय हिंद में कौन-कौन मंत्री और नेता शामिल होंगे?
इंडिया टीवी के स्पेशल शो जय हिंद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, सुधांशु त्रिवेदी, संबित पात्रा, संघ विचारक राकेश सिन्हा, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, राज बब्बर, असदुद्दीन ओवैसी, मौलाना महमूद मदनी होंगे।
Latest India News