नई दिल्ली। बुधवार को संसद में पेश हुई CAG रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई राफेल डील पिछली सरकार की डील के मुकाबले सस्ती है और देश का पैसा बचा है। सरकार पहले भी अपनी तरफ से इस तरह के बयान दे चुकी है लेकिन विपक्ष लगातार राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाता रहा है, ऐसे में क्या अब CAG की रिपोर्ट से विपक्ष झूठा साबित हुआ है?
इसी सवाल को लेकर इंडिया टीवी बुधवार को ट्विटर हेंडल @IndiaTVHindi एक ट्विटर पोल किया, ट्विटर पोल पर जनता ने जो राय दी है वह काफी चौंकाने वाली है, 89 प्रतिशत जनता ने माना है कि राफेल डील पर CAG की रिपोर्ट से विपक्ष झूठा साबित हुआ है, 10 प्रतिशत ने नहीं में राय दी है और 1 प्रतिशत जनता ने कहा है कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।
Latest India News