नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए इंडिया टीवी के कार्यक्रम में जनता के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के एक सवाल के जवाब में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया।
उन्होंने कहा, 'जब मैं प्रधानमंत्री बना तो एक शिष्टाचार के तहत चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का फोन आया और उन्होंने बधाई दी। शी ने मुझे चीन आने का आमंत्रण दिया और मैंने भी उन्हें भारत आने न्यौता दिया। उसके बाद राष्ट्रपति शी ने कहा कि मुझे तुम्हारे गांव वडनगर जाना है। यह सुनकर मैं भी आश्चर्यचकित रह गया। उन्होंने कहा कि हजार साल पहले जब ह्वैनसांग भारत आया था तो वह तुम्हारे गांव में रहा था और जब भारत से वापस लौटा तो मेरे गांव में रहा था। ये एक गजब का संयोग था। राष्ट्रपति शी ने मेरे जन्मदिन पर भारत आने का फैसला किया। पीएम मोदी ने कहा कि 1962 के बाद चीन के किसी नेता का इतना बड़ा स्वागत हुआ.. रिश्ते बदलने लगे।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबतक जितने भी इंटरव्यू दिए हैं, यह इंटरव्यू उन सभी से अलग और रोचक है, इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के साथ प्रधानमंत्री मोदी का यह पूरा इंटरव्यू शनिवार रात 8 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित किया गया।
Latest India News