नई दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर जो हवाई हमले किए हैं, उसके बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भरा हुआ है। इसी माहौल में India TV CNX ने एक ओपिनियन पोल किया और जानना चाहा कि लोगों की राय क्या है।
India TV CNX के ओपिनियन पोल में एक सवाल में पूछा गया कि क्या भारत और पाकिस्तान की समस्या का हल युद्ध है? इस सवाल के जवाब में 62.82 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया। 25.79 प्रतिशत लोगों ने कहा कि युद्ध नहीं चाहिए लेकिन और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जाना चाहिए। 11.39 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कुछ कह नहीं सकते।
एक अन्य सवाल में पूछा गया कि पुलवामा हमले के बाद सरकार ने जो कदम उठाए, उनसे आप संतुष्ट हैं या असंतुष्ट? इस सवाल के जवाब में 52.37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे संतुष्ट हैं, 20.35 प्रतिशत ने कहा कि वे असंतुष्ट हैं और 24.28 प्रतिशत ने कहा कि इसपर वे कुछ कह नहीं सकते।
Latest India News