नई दिल्ली: इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा को दोबारा न्यूज ब्रॉडकास्टर्स असोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। NBA की 11वीं सालाना जनरल मीटिंग के बाद हुई बोर्ड मीटिंग में रजत शर्मा को दोबारा अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर मुहर लग गई। बोर्ड के अन्य सदस्यों को भी उनके पदों पर दोबारा चुना गया है। वहीं, मातृभूमि प्रिंटिंग ऐंड पब्लिशिंग कंपनी लिमिटेड के श्रेयांश कुमार को NBA का उपाध्यक्ष और न्यूज24 ब्रॉडकास्ट इंडिया लिमिटेड की अनुराधा प्रसाद को ऑनरेरी ट्रेजरर चुना गया है।
बोर्ड के अन्य सदस्यों में टाइम्स नेटवर्क-बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जेक्यूटिव ऑफिसर एम. के. आनंद, टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के सीईओ न्यूज एवं ग्रुप एडिटर-इन-चार्ज राहुल जोशी, एबीपी न्यूज नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अविनाश पांडेय, इनाडु टेलिविजन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आई. वेंकट, टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड की वाइस-चेयरपर्सन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर कली पुरी भंडल, एनडीटीवी की एडिटोरियल डायरेक्टर सोनिया सिंह और जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अशोक वेंकटरमानी शामिल हैं।
रजत शर्मा भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज ऐंकर हैं। उनके कोर्टरूम शो 'आप की अदालत' ने हाल ही में अपने 25 साल पूरे किए हैं। वह सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे इंडिया टीवी के प्राइम टाइम शो 'आज की बात' को भी प्रस्तुत करते हैं।
आप की अदालत के सारे एपिसोड आप यहां देख सकते हैं।
Latest India News