A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के वैश्विक आह्वान का किया समर्थन

भारत ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के वैश्विक आह्वान का किया समर्थन

भारत ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर व्यापक अध्ययन के वैश्विक आह्वान का समर्थन किया है।

 भारत ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के वैश्विक आह्वान का किया समर्थन - India TV Hindi Image Source : FILE  भारत ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के वैश्विक आह्वान का किया समर्थन 

नयी दिल्ली: भारत ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर व्यापक अध्ययन के वैश्विक आह्वान का समर्थन किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट और इससे जुड़े अध्ययन पर आगे कार्रवाई की जरूरत है। भारत का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उस आदेश के ठीक एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर खुफिया एजेंसियों को अपनी जांच की गति तेज करने को कहा था।

अरिंदम बागची ने कहा कि कोविड 19 वायरस की उत्पत्ति पर ग्लोबल स्टडी का आयोजन इस दिशा में अहम कदम है। इस अध्ययन को आगे बढ़ाने और एक ठोस निष्कर्ष तक पहुंचने की जरूरत है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर चीन हमेशा से शक के घेरे में रहा है। चीन पर कोरोना को लेकर बहुत सारे तथ्य छिपाने के आरोप लगते रहे है। 

Latest India News