नई दिल्ली: भारत ने आज आंध्र प्रदेश के कुर्नूल फाइरिंग रेंज में मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल प्रणाली का तीसरा सफल परीक्षण है जिसे भारतीय सेना की तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल की जरूरत के लिए विकसित किया गया है। मिसाइल को एक ट्राइपॉड से फायर किया गया और इसके निशाने पर एक टैंक था। मिसाइल ने टॉप अटैक मोड में लक्ष्य को निशाना बनाया और पूरी तरह से नष्ट कर दिया।
पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित इस मिसाइल का निर्माण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने किया है। इस मिसाइल का इसका वजन कम है, और इससे आसानी से लक्ष्य को भेदा जा सकता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी है। इससे पूर्व भारतीय सेना ने पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में तीसरी पीढ़ी के एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का सफल परीक्षण किया था। इस मिसाइल को भी डीआरडीओ ने विकसित किया है।
Latest India News