A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Covid: देशभर में मिले 39 हजार 742 नए मरीज, अभी 4 लाख से ज्यादा हैं एक्टिव केस

Covid: देशभर में मिले 39 हजार 742 नए मरीज, अभी 4 लाख से ज्यादा हैं एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आकंड़ों के बाद, देश मे कोरोना के कारण अबतक 4 लाख 20 हजार 551 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामले 4 लाख 8 हजार 212 हैं।

Covid: देशभर में मिले 39 हजार 742 नए मरीज, अभी 4 लाख से ज्यादा हैं एक्टिव केस- India TV Hindi Image Source : PTI Covid: देशभर में मिले 39 हजार 742 नए मरीज, अभी 4 लाख से ज्यादा हैं एक्टिव केस

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर मंद जरूर पड़ गई है लेकिन अभी भी हर रोज बड़ी संख्या में नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 39 हजार 742 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान कोरोना से उबरने वाले मरीजों की तादाद 39 हजार 972 है जबकि कोरोना के कारण 535 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आकंड़ों के बाद, देश मे कोरोना के कारण अबतक 4 लाख 20 हजार 551 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामले 4 लाख 8 हजार 212 हैं।

शनिवार को कुल 17,18,756 जांचें की गईं जिसके बाद देश में कोविड-19 के लिए अब तक की गई जांचों की संख्या 45,62,89,567 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 2.
31 प्रतिशत दर्ज की गई। यह दर 34 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.24 प्रतिशत दर्ज की गई।

आंकड़ों में बताया गया कि बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,05,43,138 हो गई है जबिक इससे मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 टीके की अब तक 43.31 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में जिन 535 मरीजों की मौत हुई है उनमें से सर्वाधिक 224 महाराष्ट्र से और 98 केरल से थे। देश में अब तक 4,20,551 मरीजों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है जिनमें 1,31,429, कर्नाटक में 36,352, तमिलनाडु में 33,889, दिल्ली में 25,041, उत्तर प्रदेश में 22,749 और पश्चिम बंगाल में 18,064 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 70 प्रतिशत से ज्यादा मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई है।

Latest India News