जयपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 'राजस्थान जन संवाद' वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम विस्तारवादी नहीं हैं और हमने किसी भी देश में आतंकवाद का समर्थन नहीं किया है। हम शांति और अहिंसा चाहते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि केवल शक्तिशाली ही अपने लोगों का बचाव कर सकते हैं और शांति स्थापित कर सकते हैं। इसलिए हम भारत को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में इन छह साल में जो काम हुआ है वह बीते 50 -60 साल में भी नहीं हुआ। गडकरी भारतीय जनता पार्टी की 'राजस्थान जनसंवाद वर्चुअल रैली' को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘'देश की आतंरिक व बाह्य सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि राष्ट्रवाद हमारा ध्येय है। यह राष्ट्र सुखी बने, समृद्ध बने, संपन्न बने और शक्तिशाली बने। गांव गरीब मजदूर किसान का कल्याण हो। भय, भूख, आतंक व भ्रष्टाचार से मुक्त हिंदुस्तान बने यही विचार लेकर हमने काम किया है। इसलिए आज हमारी सभी सीमाएं सुरक्षित हैं।'’
गडकरी ने कहा कहा, '‘छह साल के अपने कार्यकाल में हमारी सरकार ने आंतरिक व बाह्य सुरक्षा के लिए जो काम किया है। मैं विश्वास के साथ कहूंगा कि 50-60 साल में जो नहीं हो सका वह छह साल के अपने कार्यकाल में हमारी सरकार ने कर दिखाया।'’ उन्होंने कहा, '‘देश में आतंकवाद की घटनाएं नहीं के बराबर हैं। कानून व्यवस्था सुरक्षित है। माओवाद व आतंकवादी समाप्ति के कगार पर हैं और हमारे शूरवीर नौजवान देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। पहली बार ऐसी स्थिति देश में बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार को है। इस बात का हम सबको गर्व है।'’
Latest India News