नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस फैलता ही जा रहा है। हर दिन कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 दिनों में कोरोना के 12 लाख नए मरीज सामने आए हैं। इन 24 दिनों के अंदर कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख से बढ़कर 22 लाख हो गई है। पिछले चार दिनों से हर रोज 60 हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं।
हालांकि, डेटा के अनुसार, पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 54,859 लोगों की ठीक होने के साथ यह कोरोना को मात देने वालों की संख्या 15 लाख से अधिक हो गई है। देश में अब रिकवरी रेट लगभग 70 प्रतिशत है। मंत्रालय द्वारा बतया गया है कि भारत में मृत्यु दर लगभग 2 प्रतिशत तक गिर गई है। आपको बता दें कि भारत ने 17 जुलाई को एक 10 लाख कोरोना मामलों का आंकड़ा पार किया था। 17 जुलाई तक भारत में कुल 10,03,832 COVID-19 मरीज मिले थे, इनमें से 25,602 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई थी। 7 अगस्त को 41,585 मौतों के साथ COVID-19 मामलों की कुल संख्या 20,27,074 हो हई।
शुरुआत में भारत में पहला कोरोना मामला सामने आने के बाद एक लाख लोगों के कोरोना संक्रमित होने में 110 दिन लख, इसके बाद एक पखवाड़े में 3 जून को यह आंकड़ा 2 लाख पर पहुंच गया। इसके बाद अगले 18 दिनों कोरोना मामले बढ़कर 4 लाख हो गए। 17 जुलाई को, मामलों ने 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि 29 जुलाई को मामले बढ़कर 15 लाख हो गए और 7 अगस्त को गंभीर 20 लाख का आंकड़ा पार हो गया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़कर 44,386 हो गई है।
केरल में 30 जनवरी को कोरोनावायरस का पहला सकारात्मक मामला सामने आया था। पूरी दुनिया में अबतक आए कोरोना मामलों की संख्या में, अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। अन्य देशों की तुलना में इन तीनों देशों में COVID -19 के ज्यादा मामले सामने आए हैं। WHO के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 62,064 मरीज, अमेरिका में 53,893 मरीज और ब्राजील में 49,970 नए मरीज मिले हैं।
With inputs from PTI
Latest India News