A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: देशभर में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम मामले, 24 घंटे में 2219 मरीजों की मौत

Coronavirus: देशभर में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम मामले, 24 घंटे में 2219 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटे में 1,62,664 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। देश में कुल 12,31,415 एक्टिव मामले हैं।

Coronavirus: देशभर में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम मामले, 24 घंटे में 2219 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus: देशभर में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम मामले, 24 घंटे में 2219 मरीजों की मौत

नई दिल्ली: देश भर में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 92,596 नए मामले सामने आए जबकि इस घातक संक्रमण ने 2219 मरीजों की जान ले ली। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,62,664 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। देश में कुल 12,31,415  एक्टिव मामले हैं। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 2,219 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,53,528 हो गई है। देश में अभी 12,31,415 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4. 23 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 72,287 की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.55 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 37,01,93,563 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,85,967 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 4.66 प्रतिशत है, पिछले 16 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5. 66 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 27वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 2,75,04,126 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, देश में अभी तक कुल 23,90,58,360 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे। 

इनपुट-भाषा

 

Latest India News