A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत-पाकिस्‍तान के बीच आज होगी DGMO स्‍तर की बातचीत, सेना की घुसपैठ और आतंकवाद के मुद्दे पर होगी चर्चा

भारत-पाकिस्‍तान के बीच आज होगी DGMO स्‍तर की बातचीत, सेना की घुसपैठ और आतंकवाद के मुद्दे पर होगी चर्चा

भारतीय और पाकिस्‍तान की सेना के बीच आज डीजीएमओ (डायरेक्‍टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) स्‍तर की बातचीत होगी।

<p>India Pakistan</p>- India TV Hindi India Pakistan

भारतीय और पाकिस्‍तान की सेना के बीच आज डीजीएमओ (डायरेक्‍टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) स्‍तर की बातचीत होगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मौके पर भारतीय सेना पाकिस्‍तान के सामने उसकी बॉर्डर एक्‍शन टीम (बैट) द्वारा हाल में की गई घुसपैठ का मुद्दा उठाएगी। इसके अलावा इस बैठक में पाकिस्‍तान और पाकिस्‍तान नियंत्रित कश्‍मीर (पीओके) में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों पर भी चर्चा की जाएगी। 

इससे पहले 21 अक्‍टूबर को भारत और पाकिस्‍तान सेना के सेक्‍टर कमांडरों की कश्‍मीर के पुंछ में बैठक हुई थी। बता दें कि जम्मू में रविवार को सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्‍तान ने घुसपैठ की थी। जिसमें दो सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठियों को मौत के घाट उतारा गया था, वहीं इस ऑपरेशन में 3 जवान भी शहीद हुए थे। 

Latest India News