नई दिल्ली: बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक के बाद आज पहली बार तीनों सेनाओं के बड़े अफसर मीडिया के सामने आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नौसेना अधिकारी ने कहा कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा में आए थे। पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। हमने उनके F-16 को मार गिराया। सेना के अधिकारी ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को मार गिराने का झूठा दावा किया है। जहां तक भारत द्वारा पाकिस्तान के F-16 को मार गिराने की बात है, तो हमारे पास इसके सबूत भी हैं। जो हमने आपके सामने पेश कर दिए हैं।
बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर अधिकारी ने कहा कि हवाई हमले में जैश के कई ठिकाने तबाह हुए, जैश के खिलाफ कार्रवाई के हमारे पास सबूत है, सरकार जब चाहेगी हम सबूत दिखाएंगे। उन्होंने कहा, जैश को उड़ाने का ऑपरेशन सफल रहा, हमने जो तय किया सब उड़ाया।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में घुसकर हवाई हमला करने के बाद एयरफोर्स का कोई बयान नहीं आया था। पाकिस्तान के फाइटर प्लेन को मार गिराने के बाद भी एयरफोर्स का कोई बयान नहीं आया था। बता दें कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद आज पहली बार तीनों सेनाओं के बड़े अफसरों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस Updates:
- तनाव पाकिस्तान की ओर से बढ़ाया गया है, दुश्मन यदि उकसाता है तो भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार : सेना के मेजर जनरल एस एस महाल
- भारतीय नौसेना ने कहा, वह समुद्र में पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है।
- सेना ने कहा कि यंत्रीकृत बल को तैयार रखा गया है, सैनिक किसी भी सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए तैयार
- पाकिस्तान के बम सैन्य प्रतिष्ठान के परिसर में गिरे लेकिन वे लक्ष्यों को निशाना बनाने में विफल रहे
- सरकार जब चाहेगी कैंप उड़ाने के सबूत दिखाएंगे- IAF
- भारतीय वायुसेना सबूत दिखाने वाली है, जैश के अड्डे उड़ाने का भी सबूत मिला है- एयरफोर्स
- हम खुश हैं कि हमारा पायलट वापस आ रहा है, एक बार वह आ जाए तब हम देखते हैं कि आगे क्या किया जा सकता है: इंडियन एयरफोर्स
- पाकिस्तान ने जो टुकड़े दिखाए हैं वह मिग 21 के नहीं हैं, वह पाक के एफ 16 के हैं: इंडियन एयरफोर्स
- बालाकोट अटैक से आतंकवादियों के कैंप डैमेज हुए हैं इसके सबूत हैं, संख्या के बारे में बताना जल्दबाजी होगी: इंडियन आर्मी
- पाकिस्तान ने सैन्य ठिकाने टारगेट कर बात बढ़ाई, हम पाकिस्तान को जवाब देने के लिए तैयार- आर्मी
- हमारी लड़ाई आतंक के खिलाफ है
- हवाई हमले में जैश के कई ठिकाने तबाह हुए, जैश के खिलाफ कार्रवाई के हमारे पास सबूत- एयरफोर्स
- जैश को उड़ाने का ऑपरेशन सफल रहा, जैश के आतंकी अड्डे पर बम गिरे, हमने जो तय किया सब उड़ाया
- 2 दिन में 35 बार गोलीबारी हुई, हमने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया
- पाकिस्तान ने खाली जगह पर बम गिराया- एयरफोर्स
- हमने पाकिस्तान को जबाव दिया, हम पाकिस्तान की हर हिमाकत का जवाब देंगे- आर्मी
- मिग 21 ने पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में F-16 के टुकड़े मिले- एयरफोर्स
- पाकिस्तान के विमान गिराने के पक्के सबूत है, पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया- एयरफोर्स
Latest India News