नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच LoC के मौजूदा हालात पर बातचीत हुई है। ये बात हॉट लाइन पर हुई, इसमें दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर शांति बनाए रखने के लिए सहमति बनी है। इसके साथ ही सभी समझौतों का सख्ती से पालन किए जाने को लेकर भी हामी भरी गई। इसके अलावा आधी रात से सीमा पर सीज़फायर उल्लंघन ना करने पर भी दोनों देशों के बीच सहमति हुई है।
वहीं, आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा था कि भारत के साथ केवल कश्मीर का 'विवाद' है और इसे वार्ता के जरिए सुलझाया जा सकता है। खान ने कहा कि उन्होंने 2018 में प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर भारत को शांति वार्ता आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ''हमारा विवाद केवल कश्मीर को लेकर है और इसे वार्ता के जरिए सुलझाया जा सकता है।'' इस महीने की शुरुआत में भारत ने कहा था कि वह आतंक, हिंसा और अस्थिरता मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य बनाना चाहता है।
इमरान खान ने कहा, ''जैसे ही मैं सत्ता में आया, मैंने अपने पड़ोसी भारत से संपर्क किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि वार्ता के जरिए दोनों देशों के मतभेद सुलझाए जा सकते हैं।''
Latest India News