नई दिल्ली: भारत हमले को लेकर अलकायदा की तरफ से दी गई धमकी के सवाल पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने कहा कि ऐसी धमकियां हम सुनते रहते हैं, मुझे नहीं लगता कि इनको गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद हैं और हमारी अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने में सक्षम हैं। रविश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल कायदा चीफ अल जवाहिरी की तरफ से दी गई धमकियों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही।
आतंकी संगठन अल कायदा के प्रमुख अल जवाहिरी ने एक वीडियो जारी कर भारत को कश्मीर के संबंध में धमकी दी है। जवाहिरी ने वीडियो में कहा कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर की सरकार पर बिना रुके हमले होते रहने चाहिए। अल कायदा के मीडिया विंग की ओर से जारी इस वीडियो की जानकारी फाउंडेशन फॉर डिफेंस ऑफ डेमोक्रेसीज लॉन्ग वार जर्नल ने दी है।
अस शबाब द्वारा जारी "डोंट फॉरगॉट कश्मीर" नाम के संदेश में जवाहिरी ने कश्मीर में सीमा पार से आतंकवाद के मामलों में पाकिस्तान के हाथ होने की बात का भी जिक्र किया है। वहीं, वीडियो में जवाहिरी ने कहा कि 'कश्मीर में मुजाहिद्दीन इस स्तर पर कम से कम भारतीय सेना और सरकार पर लगातार हमले करने को लेकर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो जाए और भारत की मैनपावर और उपकरणों को लगातार नुकसान होता रहे।'
Latest India News