नई दिल्ली: भारत 55 देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) की आपूर्ति कर रहा है। इनमें संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, रूस, अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका, म्यांमार, सेशेल्स, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया, डोमिनिकन गणराज्य, युगांडा, मिस्र, आर्मेनिया, सेनेगल, अल्जीरिया, जमैका, उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान, यूक्रेन, नीदरलैंड, स्लोवेनिया, उरुग्वे, इक्वाडोर, और अन्य शामिल है।
मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुदनौथ ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच भारत से मिली चिकित्सा आपूर्ती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। मॉरीशस के पीएम ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत सरकार की तरफ से की गई मेडिकल सप्लाई की डोनेशन के लिए धन्यवाद करता हूं। ये सप्लाई कल बुधवार 15 अप्रैल को एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट से मॉरीशस पहुंची है।
भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) दवा का बड़ा निर्यातक
भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) दवा का बड़ा निर्यातक है। मांग बढ़ने के बाद भारत सरकार ने इसके निर्यात पर रोक लगा दी थी, लेकिन करीब 30 देशों द्वारा इस दवा की मांग के बाद सरकार ने भारत पर निर्भर देशों को दवा उपलब्ध कराने की बात कही है। भारत में बड़े पैमाने पर इस दवा का उत्पादन होता है। मलेरिया और आर्थराइटिस जैसी बीमारियों में यह दवा बहुत ही असरदार साबित हुई है। अब दुनिया में चल रहे महामारी संक्रमण से लड़ने में भी इस दवा को बड़ी उम्मीद के साथ देखा जा रहा है।
Latest India News