A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'भारत कोई धर्मशाला नहीं है, रोहिंग्याओं पर जानकारी एकत्र की जा रही है'

'भारत कोई धर्मशाला नहीं है, रोहिंग्याओं पर जानकारी एकत्र की जा रही है'

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में रह रहे रोहिंग्याओं के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है और भारत “कोई धर्मशाला नहीं है” जहां हर कोई आकर रह सकता है।

India is not a Dharmshala, information is being collected on Rohingyas says haryana minister anil vi- India TV Hindi Image Source : PTI 'भारत कोई धर्मशाला नहीं है, रोहिंग्याओं पर जानकारी एकत्र की जा रही है'

अंबाला. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में रह रहे रोहिंग्याओं के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है और भारत “कोई धर्मशाला नहीं है” जहां हर कोई आकर रह सकता है। विज ने कहा, “हम उनके बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं।”

पढ़ें- रेलवे चलाएगा एक और हमसफर एक्सप्रेस, 10 राज्यों के लोगों को होगा फायदा, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हमारा देश कोई धर्मशाला नहीं है जहां कोई भी आकर रहना शुरू कर देगा।”

पढ़ें- भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी सौगात! अभी पटरियों पर दौड़ती रहेंगी ये 24 स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

कई रोहिंग्या शरणार्थी जम्मू, हैदराबाद, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बस गए हैं, जबकि इस तरह की कुछ रिपोर्ट भी है कि हरियाणा के मेवात में भी उनकी उपस्थिति है।

पढ़ें- सुरक्षा की दृष्टि से योगी सरकार का बड़ा फैसला, होली पर 20 जिलों में RAF होगी तैनात

जम्मू में दो रोहिंग्या के खिलाफ ‘फर्जी’ पासपोर्ट के आरोप में मामला दर्ज
जम्मू में दो रोहिंग्या के खिलाफ ‘फर्जी’ पासपोर्ट कथित तौर पर हासिल करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू में रह रहे रोहिंग्या समुदाय के लोगों का सत्यापन किया जा रहा है और इसी दौरान दो रोहिंग्या के पास फर्जी पासपोर्ट होने का पता चला।

पढ़ें- कार से नीचे उतरा इंजीनियर, पत्नी और बेटी सहित गाड़ी को ले उड़े बदमाश और फिर...

उन्होंने बताया कि रहमान और गफूर नामक इन दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पढ़ें- अप्रैल के अंत में भारत आएंगे बोरिस जॉनसन, Brexit के बाद होगा उनका पहला बड़ा दौरा

Latest India News