नई दिल्ली। मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमलों के गुहनगारों की अमेरिका से प्रत्यर्पण पर बात हो रही है, बुधवार को सरकार ने इसके बारे में जानकारी दी है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि अमेरिका की जेलों में बंद मुंबई हमलों के गुनहगारों के भारत प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका से बातचीत चल रही है।
26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में 166 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी जिनमें 10 देशों के 28 विदेशी नागरिक भी शामिल थे। पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिग डेविड हेडली ने हमलों को अंजाम देने के षडयंत्र में भूमिका निभाई थी और इस समय हेडली अमेरिका की जेल में बंद है और 35 साल कैद की सजा भुगत रहा है।
विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने बुधवार को बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम ने हाल ही में 13-15 दिसंबर के दौरान अमेरिका का दौरा किया है और अमेरिकी एजेंसियों से इस बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच 1997 में हुई प्रत्यर्पण संधि के तहत इस कार्रवाई पर विचार हो रहा है।
Latest India News