A
Hindi News भारत राष्ट्रीय विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन के साथ संपर्क बनाए हुए है भारत: विदेश मंत्रालय

विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन के साथ संपर्क बनाए हुए है भारत: विदेश मंत्रालय

भारत शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन की सरकार के साथ संपर्क बनाये हुए है। नयी दिल्ली द्वारा ब्रिटेन से माल्या के प्रत्यर्पण का अनुरोध के खिलाफ शराब कारोबारी सारे कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर चुका है।

India in touch with the UK over extradition of Vijay Mallya: MEA- India TV Hindi Image Source : FILE India in touch with the UK over extradition of Vijay Mallya: MEA

नयी दिल्ली: भारत शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन की सरकार के साथ संपर्क बनाये हुए है। नयी दिल्ली द्वारा ब्रिटेन से माल्या के प्रत्यर्पण का अनुरोध के खिलाफ शराब कारोबारी सारे कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘भारत सरकार उसकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया के अगले चरण के लिए ब्रिटेन के साथ संपर्क बनाए हुए है।’’ 

उन्होंने माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में आनलाइन मीडिया वार्ता में यह बात कही। ब्रिटेन की शीर्ष अदालत के निर्णय से 64 वर्षीय इस कारोबारी को झटका लगा है क्योंकि इससे कुछ हफ्तों पहले अप्रैल में उच्च न्यायालय ने भी उसकी अपील को खारिज कर दिया था। माल्या मार्च 2016 से ब्रिटेन में है। स्काटलैंड यार्ड ने 18 अप्रैल 2018 को उसके खिलाफ प्रत्यर्पण वारंट जारी किया था और तभी से वह जमानत पर चल रहा है। 

Latest India News