नई दिल्ली: पाकिस्तान ने बीती 27 फरवरी को भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों हमले की कोशिश करके अपने लिए मुसीबत पाल ली है। भारत ने पाकिस्तान के इस असफल हमले में F-16 लड़ाकू विमानों और एमराम मिसाइल का प्रयोग करने के साक्ष्य अमेरिका को सौंप दिए हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ किए गए इस हमले में कई F-16 विमानों का इस्तेमाल किया था, जिनमें से एक को वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग-21 बाइसन से मार गिराया था।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भारत इस बात को लेकर निश्चिंत है कि वॉशिंगटन इस मामले की तह तक जायेगा कि पाकिस्तान ने इस अमेरिका निर्मित लड़ाकू विमान के साथ ही हवा से हवा में मार करने वाली एमराम मिसाइल का इस विमान से भारत के खिलाफ प्रयोग किया है। भारतीय वायुसेना ने 28 फरवरी को एमराम मिसाइल के अवशेषों को बतौर साक्ष्य प्रस्तुत किया था। इस दौरान बताया गया कि पाकिस्तान के पास F-16 के अलावा ऐसे कोई दूसरे लड़ाकू विमान नहीं हैं जो इस मिसाइल को दाग सकें।
पाकिस्तान पहले ही कह चुका है कि उसने भारत के खिलाफ हवाई हमले में F-16 विमानों का प्रयोग नहीं किया। यही नहीं, पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की बात से भी इनकार किया था और कहा था कि इस हमले में उसके किसी विमान को नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि इस हमले को लेकर पाकिस्तान के झूठ की परतें खुद उसी ने खोलीं और भारतीय वायुसेना द्वारा पेश किए गए सबूतों ने शक की हर गुंजाइश को खत्म कर दिया।
Latest India News