नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए टेस्टिंग फैसिलिटी भी पहले से बहुत बेहतर हुई है। अब देश में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस की टेस्टिंग हो रही है। सोमवार को देश में 6 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इसकी जानकारी दी।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, सोमवार को देश में 6,61,182 सैंपल्स के टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही देश में हुए कुल कोरोना वायरस के टेस्ट्स की संख्या दो करोड़ के पार पहुंच गई है। तीन अगस्त तक देश में कुल 2,08,64,750 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। इनमें से कुल 18,55,755 टेस्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि बाकि टेस्ट नेगेटिव आए।
देश में कोरोना वायरस के रोजाना 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और रोजाना आने वाले मामलों में तो भारत अब अमेरिका और ब्राजील से भी आगे निकल चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 52060 नए केस देखने को मिले हैं और देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 18,55,755 हो गया है।
नए कोरोना वायरस मामलों में बढ़ोतरी के साथ देशभर में इसकी वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान ही देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 803 लोगों की जान चली गई है और अबतक यह वायरस देशभर में कुल 38948 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। हालांकि, नए मामले सामने आने के साथ कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस से 44306 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 66 प्रतिशत के ऊपर आ गया है। अबतक देश में 12,30,509 लोग पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गए हैं। देश में अब 586298 एक्टिव मामले हैं।
Latest India News