नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को भारत में कोरोना वायरस के 1823 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 33,610 हो गई है। गुरुवार को कोरोना वायरस से 67 लोगों की मौत हुई, जिसके कारण देश में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1075 हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई।
मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, अभी तक देश में कुल 8373 लोग कोरोना वायरस से रिकवर हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ऐसे में गुरुवार शाम तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 24162 एक्टिव केस थे जबकि बुधवार को यह आकड़ा 22982 था। बुधवार को देश में कुल 827 मरीज ठीक हुए थे और 71 मरीजों की मौत हुई थी, जिसके साथ ही मरने वालों की आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचा था।
किस राज्य में कितने मामले, कितनी मौतें और कितने लोग ठीक हुए?
यह आंकड़े जारी करने से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में कोविड-19 के मामले दोगुने होने की दर अब 11 दिन हो गई है जबकि लॉकडाउन शुरू होने से पहले यह दर 3.4 दिन थी। उन्होंने बताया कि कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और पंजाब में मामलों की संख्या दोगुनी होने की दर 11-20 दिन है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक, लद्दाख, हरियाणा, उत्तराखंड और केरल में मामलों की संख्या 20 से 40 दिन में दोगुनी हो रही है।
लव अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 से रोगियों के उबरने की दर भी सुधरी है और पिछले 14 दिन में यह 13.06 प्रतिशत से 25 फीसदी से अधिक हो गयी है। वहीं, संक्रमण से मृत्यु के मामलों की दर 3.2 प्रतिशत है। अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है जहां मृतकों में 65 प्रतिशत पुरुष और 35 फीसद महिलाएं हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर हम आयु के आधार पर संख्या को विभाजित करें तो मौत के 14 प्रतिशत मामले 45 साल की आयु से कम के हैं, 34.8 प्रतिशत मामले 45-60 साल की आयुवर्ग के रोगियों के हैं और 51.2 प्रतिशत मृत्यु के मामले 60 साल से अधिक आयु के लोगों के हैं।''
Latest India News