A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने कहा- जरूरत पड़ने पर सेना मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम

राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने कहा- जरूरत पड़ने पर सेना मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत-चीन के बीच एलएसी पर जारी विवाद को लेकर राज्यसभा में बोल रहे हैं।

भारत-चीन विवाद पर राज्यसभा में बोल रहे हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- India TV Hindi Image Source : PTI भारत-चीन विवाद पर राज्यसभा में बोल रहे हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत-चीन के बीच एलएसी पर जारी विवाद को लेकर राज्यसभा में बोल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दोपहर 12 बजे राजनाथ सिंह राज्यसभा में बयान दे सकते हैं। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल भारत-चीन विवाद को लेकर सरकार से सवाल पूछना चाह रही है। सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री के बयान के बाद विपक्ष के नेता अपनी बात रखेंगे और सिंह आवश्यकता पड़ने पर सभापति की अनुमति से स्पष्टीकरण दे सकते हैं। इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, ‘‘रक्षा मंत्री वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) गतिरोध पर दोपहर में बयान देंगे। उसके बाद विपक्ष के नेता मुद्दे पर बोलेंगे। जरूरत हुई तो उसके बाद मंत्री स्पष्टीकरण दे सकते हैं।’’हालांकि इससे पहले राजनाथ सिंह लोकसभा में भारत-चीन विवाद पर जवाब दे चुके हैं। 

 

 

Latest India News