A
Hindi News भारत राष्ट्रीय India China Standoff: फिंगर 4 पर बैठे चीनी सैनिकों से ज्यादा ऊंची चोटियों पर बैठ गए भारतीय सैनिक- सूत्र

India China Standoff: फिंगर 4 पर बैठे चीनी सैनिकों से ज्यादा ऊंची चोटियों पर बैठ गए भारतीय सैनिक- सूत्र

लद्दाख में LAC पर तनाव जारी है। दोनों देशों की सेनाएं लंबे समय से एलएसी पर आमने सामने है। इस बीच भारतीय सेना ने Pangong Tso झील के फिंगर 4 एरिया में चीन को बड़ा झटका दिया है।

India China LAC Indian Army occupied heights overlooking the Chinese Army positions at Finger 4 । LA- India TV Hindi Image Source : AP (FILE) LAC से बड़ा अपडेट! फिंगर 4 पर बैठे चीनी सैनिकों से ज्यादा ऊंची चोटियों पर बैठ गए भारतीय सैनिक- सूत्र

लेह. लद्दाख में LAC पर तनाव जारी है। दोनों देशों की सेनाएं लंबे समय से एलएसी पर आमने  सामने है। इस बीच भारतीय सेना ने  Pangong Tso झील के फिंगर 4 एरिया में चीन को बड़ा झटका दिया है। इंडिया टीवी को सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि LAC के पास भारतीय सैनिक ऐसी चोटियों पर बैठ गए हैं जो आसानी से फिंगर 4 पर बैठे चीनी सैनिकों को देख सकते हैं। भारतीय सेना द्वारा ये कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस में चीनी विदेश मंत्री के साथ बैठक करने वाले हैं।

रूस को उम्मीद, भारत-चीन बातचीत के जरिए हल कर लेंगे सीमा विवाद
रूस ने मंगलवार को उम्मीद जतायी कि भारत और चीन बातचीत के जरिये सीमा विवाद सुलझा लेंगे। साथ ही उसने दोनों देशों की रजामंदी के बिना मध्यस्थता कराने की बात से भी इनकार कर दिया। भारत में रूसी दूतावास के उप प्रमुख रोमन बबुश्किन ने कहा कि उनकी सरकार बातचीत के जरिये पूर्वी लद्दाख में तनाव कम होते देखना चाहती है। बबुश्किन ने पत्रकारों के साथ ऑनलाइन बातचीत में कहा, ''हमें उम्मीद है कि भारत और चीन बातचीत के जरिये सीमा विवाद सुलझा लेंगे।''

उन्होंने यह टिप्पणी पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच ताजा झड़प के बाद बढ़े तनाव के एक दिन बाद की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर आठ देशों के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिये रूस में। कुछ ही देर बाद वो बैठक से इतर चीन के विदेश मंत्री वांग यी से भी मुलाकात करेंगे।

बबुश्किन ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में रूस द्वारा मध्यस्थ की भूमिका निभाने की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि जब तक दोनों देश नहीं चाहते तब तक ऐसा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, ''हम दोनों देशों के बीच विवादों के समाधान की प्रक्रिया में शामिल नहीं है। हम इसके लिये सकारात्मक माहौल बनाने पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। '' 

Latest India News