A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल में निर्दलीय उम्मीदवार पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में भर्ती

केरल में निर्दलीय उम्मीदवार पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में भर्ती

उत्तरी केरल की वटकरा लोकसभा सीट से चुनाव में उतरे एक निर्दलीय उम्मीदवार पर शनिवार की शाम धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गए।

<p>Representational Image</p>- India TV Hindi Representational Image

तलास्सेरी: उत्तरी केरल की वटकरा लोकसभा सीट से चुनाव में उतरे एक निर्दलीय उम्मीदवार पर शनिवार की शाम धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गए। पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि पूर्व निगम पार्षद सी.ओ.टी. नसीर पर शाम साढ़े सात बजे के करीब अज्ञात लोगों ने हमला किया। उन्हें घायल अवस्था में कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें कोझिकोड के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जांच चल रही है। हमें अभी हमलावरों की पहचान करनी है।’’ नसीर पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्य थे। पार्टी नेतृत्व से मतभेदों के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। कांग्रेस ने इस हमले के लिए वाम दल को जिम्मेदार बताया है।

Latest India News