जम्मू: स्वतंत्रता दिवस के पहले जम्मू-कश्मीर की पुलिस पूरी तरह चौकस है और यहां के सभी थानों के प्रमुख और सीमा पुलिस चौकियां अपने-अपने इलाके और क्षेत्र में घुसपैठ के मार्गों पर कड़ी नजर रखेंगी।
पुलिस की ओर से जारी एक परामर्श में आज कहा गया, सभी थाना अधिकारियों और पुलिस चौकियों के प्रभारियों को अपने संबंधित अधिकार क्षेत्र में 24 घंटे मौजूद रहने का निर्देश दिया जाता है।
इसमें कहा गया है कि सीमा पुलिस चौकियों के प्रभारियों को राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा इस्तेमाल होने वाले घुसपैठ मार्गों पर चौकस नजर रखने का निर्देश दिया गया है। ग्राम्य रक्षा समिति सदस्यों, नंबरदारों और चौकीदारों को अपने संबंधित गांवों की सुरक्षा के लिए आपस में सहयोग करने को कहा गया है।
भारी खतरे को देखते हुए पुलिस बल, आम लोगों और अन्य लोगों के लिए परामर्श जारी किया गया है।
Latest India News