A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली में कोरोना के 669 मामलों में 426 मरकज़ से जुड़े, जल्द शुरू होगी रैपिड टेस्टिंग: स्वास्थ्य मंत्री

दिल्ली में कोरोना के 669 मामलों में 426 मरकज़ से जुड़े, जल्द शुरू होगी रैपिड टेस्टिंग: स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक देश की राजधानी में अब तक कोरोना वायरस के 669 मामले सामने आ चुके हैं।

<p>Delhi Coronavirus cases</p>- India TV Hindi Delhi Coronavirus cases

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच निजामुद्दीन मरकज़ एक बड़े खलनायक के रूप में सामने आया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक देश की राजधानी में अब तक कोरोना वायरस के 669 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 426 मामले सिर्फ जमात से संबंध रखने वाले लोगों के हैं। इससे साफ पता लगता है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में आया तेज उछाल सिर्फ मरकज़ के सदस्यों के कारण आया है। बता दें कि पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज़ में तबलीगी जमात के 3000 से ज्यादा लोग उपस्थित हुए थे। यहां मौजूद लोग बड़ी संख्या में कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि हम दिल्ली में रैपिड टेस्टिंग की शुरुआत करने जा रहे हैं। हमें बस पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग किट्स का इंतजार है। टेस्टिंग किट प्राप्त होने के बाद दिल्ली के सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में रैपिड टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में टेस्टिंग सबसे पहले उन इलाकों में शुरू की जाएगी जो इलाके कोरोना वायरस के 20 हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं। 

ये 20 इलाके हुए सील

मालवीय नगर में गांधी पार्क का पूरा इलाका, एल-1 संगम विहार में गली नंबर-6 का पूरा इलाका, द्वारका सेक्टर 11, शाहजहांबाद सोसायटी, प्लॉट नंबर-1,दीनपुर गांव, निजामुद्दीन बस्ती में मरकज मस्जिद, निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक), बी ब्लॉक जहांगीरपुरी, मकान नंबर 141-180, गली नंबर-14, कल्याणपुरी, मनसारा अपार्टमेंट्स, वसुंधरा एंक्लेव, दिल्ली, खिचड़ीपुर की तीन गलियां, मकान संख्या 5/387 भी शामिल, गली नंबर-9, पांडव नगर, दिल्ली-92, वर्धमान अपार्टमेंट्स, मयूर विहार फेज-1 एक्सटेंसन, दिल्ली, मयूरध्वज अपार्टमेंट्स, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली, गली नंबर4, मकान संख्या जे-3/115 (नागर डेयरी) से मकान जे-3/108 (अनवर अली मस्जिद चौक की तरफ), किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली, गली नंबर-4, मकान संख्या जे-3/101 से मकान जे-107, किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली, गली नंबर-5, ए ब्लॉक (मकान संख्या ए-176 से ए-189 तक) वेस्ट विनोद नगर, दिल्ली-92, जे और के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन, जीए, एच, जे ब्लॉक, सीमापुरी, एफ-70 से 90 ब्लॉक, दिलशाद गार्डन, प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी

Latest India News