A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मध्य प्रदेश से कोरोना वायरस को लेकर कुछ राहत वाली खबर, कई मरीजों की हालत में सुधार

मध्य प्रदेश से कोरोना वायरस को लेकर कुछ राहत वाली खबर, कई मरीजों की हालत में सुधार

मध्य प्रदेश 107 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 30 मरीज ऐसे हैं जिनकी हालत में सुधार आया है और उनकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उनको एक दो दिन में छुट्टी दी जा सकती है।

<p>मध्य प्रदेश से...- India TV Hindi मध्य प्रदेश से कोरोना वायरस को लेकर कुछ राहत वाली खबर, कई मरीजों की हालत में सुधार

भोपाल: एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसे में मध्य प्रदेश से कोरोना को लेकर कुछ राहतभरी खबर आई है। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल की मानें तो 107 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 30 मरीज ऐसे हैं जिनकी हालत में सुधार आया है और उनकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उनको एक दो दिन में छुट्टी दी जा सकती है।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 107 मामले हैं। कोरोना वायरस संक्रमण में देश में हॉटस्पॉट बने इंदौर में संक्रमण से अबतक पांच लोगों की मौत हो गई है वहीं पूरे मध्य प्रदेश की बात करें तो राज्य में कोरोना वायरस से अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना वायरस के अबतक कुल 107 मामले सामने आए हैं जिसमें से केवल इंदौर में ही 82 केस पॉजिटिव पाए गए है। यहां जबलपुर में 8, भोपाल में 4 शिवपुरी में 2, ग्वालियर में 2, मुरैना में 2, खरगौन-1 (1 मौत इंदौर में), उज्जैन 6 (6 में से 2 की मौत हो चुकीहै) कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

बृहस्पतिवार सुबह 65 वर्षीय महिला और 54 वर्षीय पुरुष के दम तोड़ने के साथ ही सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़कर आठ पर पहुंच गई। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से शहर के मोती तबेला इलाके में रहने वाले 54 वर्षीय पुरुष ने महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में आखिरी सांस ली। उसे 29 मार्च को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्होंने बताया, "मरीज को पिछले दो दिन से सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। उसे पिछले 15 दिन से बुखार आ रहा था। हालांकि, उसे सर्दी-खांसी की समस्या नहीं थी।"

Latest India News