दिल्ली: उत्तराखंड के नैनीताल में हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। यहाँ माल रोड पर भारी मलवा आने से पर्यटक फसे हुए है, हालांकि माल रोड से कुछ मलवा हटाया गया है। लेकिन भारी और बड़े वाहन अभी माल रोड से नहीं निकल पा रहे है।
होटल एसोसियशन के कमल जगाती का कहना है कि इस भूस्खलन से होटल व्यवसाइयो को काफी नुक्सान पहुचा है।इसके अलावा मलवे से कई घरो को भी काफी नुकसान पहुचा है। इसकी भरपाई जल्दी नहीं हो पाएगी।
नैनीताल के लोग भारी मलवा और भूस्खलान से दहशत में है।
इन तस्वीरो में आप तबाही का मंज़र देख सकते है।
अगली स्लाइड से देखिए नैनीताल में भुस्खलन की तबाही की सारी तस्वीरें
Latest India News