A
Hindi News भारत राष्ट्रीय इस ब्लड ग्रुप के लोग हैं एलियंस, कहीं आप भी तो उनमें से एक नहीं.....

इस ब्लड ग्रुप के लोग हैं एलियंस, कहीं आप भी तो उनमें से एक नहीं.....

वैज्ञानिक इस बारे में कहते हैं कि वर्तमान में 84 से 85 प्रतिशत लोगों का ब्लड ग्रुप पॉजिटिव है, ये ही लोग पृथ्वी के मूल निवासी हैं तथा ये लोग ही क्रम विकास के सिद्धांत के अनुसार वानर की नस्ल का विकसित रूप हैं, पर 15 से 16 प्रतिशत ऐसे लोग भी हैं जिनका

Alien- India TV Hindi Alien

नई दिल्ली: क्या वाकई एलियंस होते है? एलियंस कहा से आते है? इन सवालों के जवाब तलाशने में दुनिया भर के वैज्ञानिक लगे हुए हैं। लेकिन इसको लेकर भिन्न-भिन्न लोगों के  भिन्न-भिन्न  मत है। कुछ कहते है कि एलियंस होते है जबकि कुछ कहते है कि नहीं होते है। पृथ्वी पर एलियंस के आने की अवधारणा पर खोज करने वाले वैज्ञानिकों का मानना है कि अति प्राचीन समय में किसी अन्य ग्रह से पृथ्वी पर एलियंस आये थे और उन्होंने मानव स्त्रियों को जीवनसाथी बना धरती पर बच्चों को जन्म दिया था। ये भी पढ़ें: PM मोदी ने बताया क्यों नहीं पहनते मुसलमानों की टोपी, वायरल हो रहा है वीडियो

वैज्ञानिक मानते हैं कि यह एलियंस के द्वारा उत्पन्न हुए बच्चे ही वर्तमान के वे सभी लोग हैं जिनका ब्लड ग्रुप “नेगेटिव” है। इस थ्योरी की मानें तो आरएच फेक्टरर्स वाले लोग ही धरती के मूल निवासी हैं, क्योंकि वे ही क्रम विकास के सिद्धांत के अनुसार पैदा हुए हैं तथा नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाले सभी लोगों का उद्भव किसी अन्य अज्ञात समूह से हुआ है।

क्या कहते हैं वैज्ञानिक

वैज्ञानिक इस बारे में कहते हैं कि वर्तमान में 84 से 85 प्रतिशत लोगों का ब्लड ग्रुप पॉजिटिव है, ये ही लोग पृथ्वी के मूल निवासी हैं तथा ये लोग ही क्रम विकास के सिद्धांत के अनुसार वानर की नस्ल का विकसित रूप हैं, पर 15 से 16 प्रतिशत ऐसे लोग भी हैं जिनका ब्लड ग्रुप नेगेटिव हैं। ये नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाले लोग किसी अन्य समूह या अलौकिक वंश से संबंधित हैं। आपको हम यहां यह भी बता दें कि भारत में भी 5 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो कि नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाले हैं जबकि ऐसे लोगों की सबसे ज्यादा संख्या फ़्रांस और स्पेन में है।

अगले स्लाइड में वैज्ञानिकों के सामने आया रहस्यमय सवाल....

Latest India News