A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कठुआ रेप केस: बीजेपी ने किया साफ- अगर पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र में मिली विसंगतियां या गड़बड़ी तो स्पष्टीकरण की जिम्मेदारी राज्य की गृहमंत्री महबूबा मुफ्ती पर

कठुआ रेप केस: बीजेपी ने किया साफ- अगर पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र में मिली विसंगतियां या गड़बड़ी तो स्पष्टीकरण की जिम्मेदारी राज्य की गृहमंत्री महबूबा मुफ्ती पर

आठ साल की बच्ची के बलात्कार एवं हत्या की अलग से जांच करने वाले एक नागरिक समूह ने दावा किया था कि अपराध शाखा द्वारा दायर आरोपपत्र में विसंगतियां हैं और जांच में गड़बड़ी की गई है।

<p>जम्मू और कश्मीर की...- India TV Hindi Image Source : PTI जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती।

जम्मू: भाजपा ने रविवार को कहा कि अगर कठुआ बलात्कार और हत्या मामले में पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र पर सवाल उठाने वाली रिपोर्ट सही है तो इस पर स्पष्टीकरण की जिम्मेदारी गृहमंत्री महबूबा मुफ्ती की है। आठ साल की बच्ची के बलात्कार एवं हत्या की अलग से जांच करने वाले एक नागरिक समूह ने दावा किया था कि अपराध शाखा द्वारा दायर आरोपपत्र में विसंगतियां हैं और जांच में गड़बड़ी की गई है। उसने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के विधान पार्षद सुरिंदर अंबरदार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अगर आरोपपत्र के तथ्यों पर सवाल उठाने वाली हालिया निष्कर्ष रिपोर्ट सही है तो राज्य की गृहमंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए। वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या मुख्यमंत्री महबूबा को इस मामले में नए खुलासों के बीच इस्तीफा दे देना चाहिए। 

Latest India News