श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक आईईडी (विस्फोटक) पाए जाने पर कुछ घंटों के लिए यातायात बंद कर दिया गया। अनंतनाग के वानपोह इलाके में सुरक्षा बलों को सुबह गश्ती के दौरान आईईडी मिला, जिसे बम निरोधक दस्ते ने बाद में निष्क्रिय कर दिया। इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सूत्रों ने कहा कि संभवत: IED आतंकवादियों ने लगाया था। हाइवे पर गुरुवार को एकतरफा यातायात के तहत श्रीनगर से जम्मू के लिए ही वाहन चल रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुका था और जांच शुरु हो गई थी। आपको बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खात्मे और इसे 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद आतंकी यहां बड़ा हमला करने की फिराक में हैं। यही वजह है कि आतंकवादियों को दोबारा संगठित होने की खबरों के बीच घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे पहले आर्मी की रोड ओपनिंग पार्टी ने राजौरी में मंगलवार को आईईडी बरामद की थी। इससे पहले मई महीने में भी इसी जगह आतंकियों ने आईईडी प्लांट लिया था, जिसे सेना ने बरामद करने के बाद नष्ट कर दिया था।
बीते 17 नवंबर को एलओसी पर पलांवाला सेक्टर में जीरो लाइन पर फेंसिंग के बिल्कुल पास पाकिस्तान की ओर से आईईडी प्लांट की गई थी। इसकी जद में आए भारतीय सेना के वाहन में सवार एक जवान शहीद हो गए थे जबकि 2 अन्य जवान जख्मी हो गए थे। इस विस्फोट में सेना का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। 15 नवंबर को भी जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर कुकर बम प्लांट किया गया था, जिसे समय रहते देख लिया गया और नष्ट कर दिया गया।
Latest India News