जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला, 37 जवान शहीद, कई घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया। फिदायीन हमले में आतंकी ने बम से भरी कार को CRPF के काफिले टकरा दिया। हमले में 37 CRPF जवान शहीद हो गए, कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया। फिदायीन हमले में आतंकी ने बम से भरी कार को CRPF के काफिले से टकरा दिया। हमले में 37 CRPF जवान शहीद हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है। जैश ए मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि फिदायीन हमला करने वाले आतंकी का नाम आदिल अहमद है। हमले से पहले आतंकी आदिल का एक वीडिया शूट किया गया था, जो अब सामने आया है। सुरक्षाबलों ने कई संधिग्धों को हिरासत में लिया है।
फिदायीन हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, अपने ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने लिखा ' सीआरपीएफ जवानों पर पुलवामा में हुए हमला एक घिनौना अपराध है, मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं, हमारे बहादुर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, शहीद जवानों के परिवारों के साथ पूरा देश कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है, मैं कामना करता हूं की घायल जवान जल्दी से ठीक हों।'
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्पेशल DIB से मुलाक़ात की और PM मोदी के अलावा NSA अजित डोभाल और IB के डायरेक्टर से फोन पर बात की। जिसके बाद उन्होंने कहा कि 'हम देश को आश्वस्त करना चाहते हैं कि इस घटना का जवाब दिया जाएगा। ये पाकिस्तान स्थित और संरक्षित जैस-ए-मोहम्मद का हाथ है।' राजनाथ सिंह ने हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जायजा लिया और राज्यपाल सतपाल मलिक से फोन पर बातचीत की। उन्होंने राज्य में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उसकी 12 ऑफिसर्स की एक टीम पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचेगी। इसके अलावा NSG के ब्लैक कैट कमांडो की टीम भी वहां पहुंचेगी। NIA और NSG वहां संयुक्त रूप से काम करेगी। वहीं, नई दिल्ली में इसे लेकर सुबह कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की मीटिंग होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, फियादीन हमले के बाद आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां भी बरसाईं। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि CRPF का 78 गाड़ियों वाला काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था, जिसमें 2,547 जवान थे। लेकिन, अवंतीपोरा इलाके में राजमार्ग पर आतंकियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकी का कार में 200 किलो विस्फोटक था।
हमले पर दुख जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि "मैं जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले से बहुत परेशान हूं, जिसमें हमारे 10 बहादुर जवान शहीद हुए हैं (ये आंकड़ा अब बढ़कर 37 हो गया है, गांधी का ट्वीट पहले का है) और कई अन्य घायल हुए हैं। हमारे शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं।" वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस शहीदों के परिवार के साथ खड़ी है।
वहीं, सरकार की ओर से वी के सिंह ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि "एक सोल्जर और भारत के नागरिक होने के नाते इस कायरतापूर्ण हमल पर मेरा खून उबल रहा है।18 बहादुर जवान हमले में शहीद हो गए। मैं उनके निस्वार्थ बलिदान को सलाम करता हूं और वादा करता हूं कि हमारे सैनिकों के खून की हर बूंद का बदला लिया जाएगा। #जय हिन्द"
सरकार की ओर से अरुण जेटली ने भी ट्वीट कर आतंकियों से बदला लेने की बात कही और इस हमले की निंदा की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि "J&K में CRPF पर हमला आतंकियों की कायरतापूर्ण और निंदनीय हरकत है। शहीद सैनिकों को राष्ट्र सलाम करता है और हम सभी शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना करते हैं। आतंकवादियों को उनके जघन्य कृत्य के लिए सबक सिखाया जाएगा।"
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि 'हमने बहुत झेला है, आज भी झेले है। हम जैसे को तैसा उत्तर दे सकते हैं। वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'इस कायराना हमले की मैं कड़ी निन्दा करता हूं और इसका हम मुंह तोड़ जवाब देंगे।' हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला हमले को लेकर सरकार पर वार किया। उन्होंने कहा कि 'मोदी सरकार के पांच सोलों के दौरान ये 18वां बड़ा आतंकी हमला है। 56 इंच की छोती कर इसका जवाब आतंकियों को देगी'