नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने इजरायल से 300 करोड़ रुपये की डील साइन की है। यह डील 100 से ज्यादा स्पाइस बम खरीदने के लिए है। हाल ही में बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के मदरसे पर की गई एयर स्ट्राइक के लिए भारतीय वायुसेना ने इसी बम का इस्तेमाल किया था।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बदले की कार्रवाई की थी। 26 फरवरी को वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश-ए-मोहम्मद के उस मदरसे को तबाह कर दिया था, जहां से आतंक फैलाने की ट्रेनिंग दी जाती थी। भारत की इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों में तनाव काफी बढ़ गया था।
Latest India News