वायुसेना के जांबाजों ने लिखा नया इतिहास, चीन-पाकिस्तान रह गए दंग
इससे पहले ऐसा नहीं हुआ था कि एक बार में 17 फाइटर और कार्गो प्लेन की एक्सप्रेसवे पर लैंडिंग करवाई गई हो लेकिन आज ना सिर्फ लैंडिंग हुई बल्कि टेकऑफ भी करवाया गया और इसी के साथ एयरफोर्स ने नया कीर्तिमान रच दिया।
IAF-touch-down
मिराज की खासियत
फ्रांस में बना मिराज 2000 एयरफोर्स का अहम हिस्सा है
फोर्थ जेनरेशन का मिराज 1985 में एयरफोर्स में शामिल हुआ
1999 में करगिल युद्ध के में मिराज ने अहम भूमिका निभाई
1550 किलोमीटर की दूरी तक हमला करने में सक्षम
मिराज की अधिकतम स्पीड 2336 किलोमीटर/घंटा है
हवा से सतह पर मिसाइल और बम दागने में सक्षम है मिराज