वायुसेना के जांबाजों ने लिखा नया इतिहास, चीन-पाकिस्तान रह गए दंग
इससे पहले ऐसा नहीं हुआ था कि एक बार में 17 फाइटर और कार्गो प्लेन की एक्सप्रेसवे पर लैंडिंग करवाई गई हो लेकिन आज ना सिर्फ लैंडिंग हुई बल्कि टेकऑफ भी करवाया गया और इसी के साथ एयरफोर्स ने नया कीर्तिमान रच दिया।
IAF-touch-down
सुखोई की खासियत
भारतीय वायुसेना के सबसे आधुनिक विमानों में शामिल है सुखोई
दो-इंजन वाला पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है सुखोई-30
2002 में भारतीय वायुसेना में सुखोई-30 को शामिल किया गया
दुश्मन देश में 300 किलोमीटर दूर तक हमला करने में सक्षम है
सुखोई विमान की अधिकतम स्पीड 2600 किलोमीटर/घंटा है
सुखोई फाइटर प्लेन में हवा में ही ईंधन भरने की क्षमता है
कई तरह की मिसाइल और बम ले जा सकता है सुखोई SU-30
हर मौसम में उड़ान भरने वाला, हवा से हवा और सतह पर मार करने में सक्षम
सुखोई का निर्माण रूस की कंपनी सुखोई एविएशन कॉरपोरेशन ने किया है
रूस और भारत के अलावा चीन, इंडोनेशिया के पास भी सुखोई विमान हैं