A
Hindi News भारत राष्ट्रीय IAF पायलट अभिनंदन के माता-पिता का विमान में सवार यात्रियों ने तालियों से किया स्वागत

IAF पायलट अभिनंदन के माता-पिता का विमान में सवार यात्रियों ने तालियों से किया स्वागत

पायलट वर्तमान को बुधवार को उस समय पकड़ लिया गया जब उनके मिग 21 विमान को मार गिराया गया और वह पाकिस्तान की ओर उतरे।

IAF पायलट अभिनंदन के माता-पिता का विमान में सवार यात्रियों ने तालियों से किया स्वागत- India TV Hindi IAF पायलट अभिनंदन के माता-पिता का विमान में सवार यात्रियों ने तालियों से किया स्वागत

नयी दिल्ली: चेन्नई से दिल्ली जा रहा एक विमान जब आधी रात के बाद गंतव्य पर रुका तो किसी को बैग निकालने या बाहर जाने की जल्दबाजी नहीं थी क्योंकि सभी की निगाहें भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान के माता-पिता पर टिकी हुई थीं। एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) एस वर्तमान और डॉ. शोभा वर्तमान के सम्मान में शुक्रवार तड़के विमान में सवार यात्रियों ने खड़े होकर तालियां बजाई और उन्हें पहले उतरने दिया।

पाकिस्तान में बुधवार को पकड़े गए अभिनंदन के शुक्रवार को रिहा करने की उम्मीद है। सोशल मीडिया पर यात्रियों द्वारा साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में अपने बेटे को घर ले जाने के लिए अमृतसर जाने के वास्ते दिल्ली पहुंचे दंपत्ति को सिर झुकाकर लोगों का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। विमान आधी रात के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा।

दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद दंपत्ति अमृतसर के लिए रवाना हो गया। वे वाघा सीमा पर अपने बेटे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। पायलट वर्तमान को बुधवार को उस समय पकड़ लिया गया जब उनके मिग 21 विमान को मार गिराया गया और वह पाकिस्तान की ओर उतरे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने का संकेत देते हुए बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारतीय पायलट को रिहा किया जाएगा।

अभिनंदन का परिवार द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से कई पीढ़ियों से ही भारतीय वायु सेना में सेवा देता रहा है। परम विशिष्ट सेवा पदक समेत कई सम्मान पा चुके एयर मार्शल एस वर्तमान ने एक संदेश में कहा, ‘‘अभि जिंदा है, घायल नहीं है, होश में है जैसा कि उसके बहादुरी से बात करने से पता चलता है। वह एक सच्चा सैनिक है। हमें उस पर बहुत गर्व है।’’

Latest India News