A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय वायु सेना ने देर रात बार्डर के पास किया बड़ा अभ्यास, जेट विमानों ने लिया हिस्सा

भारतीय वायु सेना ने देर रात बार्डर के पास किया बड़ा अभ्यास, जेट विमानों ने लिया हिस्सा

भारतीय वायु सेना के कई फाइटर जेट ने बार्डर के आस-पास के इलाकों में गुरुवार को देर रात बड़ा अभ्यास किया।

 IAF carries out major readiness exercise near Pak border in J-K, Punjab- India TV Hindi  IAF carries out major readiness exercise near Pak border in J-K, Punjab

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के कई फाइटर जेट ने बार्डर के आस-पास के इलाकों में गुरुवार को देर रात बड़ा अभ्यास किया। इस अभ्यास के कारण बार्डर के पास वाले इलाकों में लोगों को धमाकों की आवाज सुनाई दी थी। जिसके बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए। दो दिन पहले पाकिस्तानी की वायुसेना ने भी पाक अधिकृत कश्मीर में इस तरह का अभ्यास किया था।

एयरफोर्स के इस अभ्यास को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। इस अभ्यास के दौरान भारतीय वायुसेना के जेट विमानों ने अमृतसर सहित सीमावर्ती जिलों में सुपरसोनिक गति से उड़ान भरी और अपनी तैयारियों का जायजा लिया।

14 फरवरी को कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले और फिर 26 फरवरी को पाक के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर वायुसेना के हमले के बाद दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसके बाद 27 फरवरी को पाक के लड़ाकू विमान एफ-16 ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी।

Latest India News