नई दिल्ली: कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। शिवकुमार के घर के साथ ही 39 जगहों पर छापेमारी चल रही है। कर्नाटक के उर्जामंत्री डी के शिवकुमार गुजरात कांग्रेस के विधायकों के मेजबान हैं और उन्हीं की देखरेख में कांग्रेस विधायकों को गुजरात से लाकर यहां रखा गया है। आईटी डिपार्टमेंट की छापेमारी में शिवकुमार के दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव स्थित घर से 5 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। वहीं, कांग्रेस ने इसे बीजेपी की बौखलाहट बताया है और कहा है कि बीजेपी सिर्फ 1 राज्यसभा सीट जीतने के लिए हर गलत कदम उठा रही है। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस
कांग्रेस के विधायक एन.रवि के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, "तलाशी चल रही है और इसलिए अभी हम इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकते। हम मीडिया को इन चीजों के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं है। हमारे अधिकारी इस बारे में जानकारी देंगे।"
बता दें कि गुजरात में कुछ और कांग्रेसी विधायकों के भाजपा में शामिल होने की चर्चा है। राज्यसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को कर्नाटक के ईगल्टन गोल्फ रिसॉर्ट्स में ठहराया है। फिलहाल गुजरात में कांग्रेस के 40 विधायक हैं।
सूत्रों ने बताया कि वाघेला के प्रति वफादार कुछ और विधायक इस्तीफा दे सकते हैं, जबकि अन्य अगले सप्ताह कांग्रेस के उम्मीदवार के खिलाफ वोट कर सकते हैं जैसा कि राष्ट्रपति चुनाव में हुआ था। 11 लोगों ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की बजाय रामनाथ कोविंद के लिए मतदान किया था। राज्य की 182 सदस्य विधानसभा में कांग्रेस की संख्या 57 से घटकर 51 रह गई है। इसका असर आगामी राज्यसभा चुनाव में पटेल की किस्मत पर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्त्र हीं कर सकते थे एंट्री
Latest India News