नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग सोमवार को पहुंचे। उन्होनें संशोधित नागरिकता कानून के मुद्दे पर कहा कि मुझे लगता है कि CAA में एक सुधार की जरूरत है। इसमें या तो मुसलमानों को शामिल करना चाहिए या अन्य नामों को हटाना चाहिए। इसे समावेशी बनाएंगे तो मामला खारिज हो जाएगा इसलिए पीएम को लोगों से बात करनी चाहिए।
उन्होनें कहा कि इस मुद्दे पर बातचीत होनी चाहिए, तभी कोई समाधान निकलेगा। अगर हम बात नहीं करेंगे तो समाधान कैसे आएगा? यह विरोध कब तक चलेगा? उन्होनें कहा कि अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है, दुकानें बंद हैं, बसें नहीं चल रही हैं।
Latest India News