हैदराबाद: जिला पुलिस ने शनिवार से अब तक विभिन्न घटनाओं में 4.92 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। पुलिस ने रविवार को बताया कि इस संबंध में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों से बरामद की गई धनराशि मतदाताओं को लुभाने के लिए बूथ स्तर के समिति सदस्यों को बांटने के लिए ले जाई जा रही थी।
पुलिस आयुक्त अंजनि कुमार ने बताया कि छह और सात अप्रैल को एक वाहन की जांच के दौरान छह लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही नकदी भी जब्त की गयी।इसके साथ ही कुछ परिसरों पर भी छापेमारी करके धन बरामद किया गया।
इसके साथ ही छह अप्रैल को तेलंगाना में विभिन्न हिस्सों से 48.14 करोड़ रुपये मूल्य की शराब, मादक पदार्थ और नकदी बरामद की गई। तेलंगाना में प्रथम चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है।
Latest India News